'युजी के साथ भी बनाओ रील' धनश्री के VIDEO पर यूजर्स ने दिया ऐसा र‍िएक्शन 

By Aaj tak

Credit: Getty/ Social Media

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की कोर‍ियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं.

उनके वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ घंटों के अंदर वायरल हो जाते हैं.  

धनश्री ने हाल में एक वीडियो अपनी मां के साथ शेयर किया. वीडियो में धनश्री की मां सोफे पर बैठी हैं.

उनके इस वीडियो पर यूजर्स ने धनश्री की मां की खूब तारीफ की. लोगों ने इस वीडियो को क्यूट करार दिया.

वहीं कुछ यूजर्स ने धनश्री के इस वीडियो पर तंज भी कसा और कहा- कभी चहल भाई के साथ भी रील्स बनाओ तो माने.

धनश्री और चहल हाल में मिस्टर 360 डिग्री एबी डिव‍िलियर्स के साथ भी दिखे थे.

वहीं 27 मई को भी इस कपल ने बेहद रोमांटिक फोटोज शेयर किए थे.

इन फोटोज में धनश्री वर्मा, पत‍ि युजवेंद्र चहल की बांहों में दिखी थीं. 

युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.

वैसे चहल और धनश्री दोनों ही लोग सोशल मीडिया पर खूब एक्ट‍िव रहते हैं. आए द‍िन दोनों रील्स और फोटोज शेयर करते हैं. 

चहल ने आईपीएल के 2023 सीजन में 14 मैच खेले और 21 विकेट लिए.

वहीं चहल आईपीएल इत‍िहास में 145 मैचों में 187 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जो सर्वाध‍िक है.