भारत की 'जलपरी'... पेरिस ओलंपिक में सबसे कम उम्र की भारतीय धीनिधि दिखाएंगी दम

25 July 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

पेरिस ओलंपिक इस बार 26 जुलाई से शुरू होंगे, जो 11 अगस्त तक चलेंगे. इस दौरान 200 से भी ज्यादा देश भाग ले रहे हैं. 

इसमें भारत के 117 एथलीट 16 खेलों में भाग लेने वाले हैं, जो दहाई के आंकड़े में मेडल जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे.

14 साल और 2 महीने की धिनिधि देसिंघु महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग में उतरेंगी. वो भारतीय दल की सबसे युवा सदस्य हैं.

बेंगलुरु में 9वीं कक्षा की छात्रा देसिंघु ने यूनिवर्सिलिटी कोटा के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया. उन्हें भारत की जलपरी भी कहते हैं.

ओवरऑल देसिंघु भारतीय दल में दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी हैं. तैराक आरती साहा 11 साल की थीं, जब उन्होंने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक खेला था.

44 साल और 4 महीने के बोपन्ना पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय हैं. वह तीसरा ओलंपिक खेल रहे हैं और पुरुष युगल में श्रीराम बालाजी के साथ उतरेंगे.