29 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
BCCI ने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक के लिए रहेगा.
इस लिस्ट में 30 खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसमें ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन को बाहर किया है.
बीसीसीआई की इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में स्टार विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान का नाम नहीं है.
बता दें कि जुरेल और सरफराज के पास अब भी C ग्रेड में शामिल होने का सुनरहा मौका है. यह बात बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में साफ की है.
बीसीसीआई ने कहा- जो भी प्लेयर अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच 3 टेस्ट या 8 वनडे या फिर 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलता है, तो वो C ग्रेड में शामिल होगा.
उदाहरण के लिए अब तक ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेल लिए हैं.
यदि जुरेल और सरफराज सीरीज का आखिरी यानी धर्मशाला टेस्ट मैच खेलते हैं, तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की सी कैटेगरी में शामिल किया जाएगा.