जुरेल ने दिलाई धोनी की याद... चलाया तेज दिमाग और गेंदबाज को दिलाया विकेट

7 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में गुरुवार से खेला जा रहा है.

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए. स्पिनर कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए.

इसके बाद भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाए 135 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नाबाद हैं. 

इसी मुकाबले में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने तेज दिमाग चलाते हुए अहम मौके पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को विकेट दिलाया.

जुरेल के इस काम को देख फैन्स को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई. वायरल वीडियो पर कमेंट कर फैन्स जुरेल की तारीफ कर रहे हैं.

इस मैच में कुलदीप ने 5 विकेट झटके. उन्होंने इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप को भी शिकार बनाया. पोप को विकेटकीपर जुरेल के हाथों स्टम्प कराया.

मगर इस विकेट से ठीक पहले जुरेल ने कुलदीप को बताया था कि पोप आगे बढ़कर खेलेंगे. जुरेल की आवाज स्टम्प माइक में कैद हुई.

जुरेल ने कहा था 'बढ़ेगा आगे, बढ़ेगा आगे.' ऐसे में कुलदीप ने अगली गेंद गुगली फेंकी, जिसपर पोप पूरी तरह चकमा खा गए और जुरेल ने स्टम्प उड़ा दिए.

वीडियो...