19 Aug 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
कार एक्सीडेंट के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धांसू वापसी की है. ईशान किशन ने भी धमाल मचा दिया है.
सर्जरी के बाद केएल राहुल पहले ही फिटनेस साबित कर चुके हैं. ऐसे में 3 विकेटकीपर्स की एंट्री ने एक प्लेयर की टेंशन बढ़ा दी है.
यह प्लेयर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं, जो पंत, ईशान और राहुल के बीच अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.
23 साल के ध्रुव ने इस मामले में आजतक से कहा है कि वो एक चीज पर एक समय ही फोकस करना चाहते हैं और आगे का नहीं सोचना चाहते हैं.
3 टेस्ट और 2 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले ध्रुव ने कहा- मैं वर्तमान पर फोकस रखता हूं. मैं खुद पर ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहता हूं.
उन्होंने कहा- आज जो मैच खेल रहा हूं वो मैं अभ्यास के लिए खेल रहा हूं. इसलिए जो मुझे करना है वो मैं एक एक दिन पर फोकस कर करूंगा.