पंड्या ने पत्नी नताशा को किया कॉल? ये PHOTO हुआ वायरल 

30 JUNE 2024 

Credit: Getty, ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्द‍िक पंड्या ने जैसे ही फाइनल मुकाबला जीतकर फ‍िन‍िश किया, उनका एक फोटो चर्चा में आ गया. 

इसमें पंड्या किसी से बात करते हुए नजर आए, कुछ रिपोर्टों में ऐसा दावा भी किया गया कि वह अपनी पत्नी  नताशा स्टेनकोव‍िक से बात कर रहे थे. 

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या के बीच हाल में अलगाव की खबरें सामने आईं थीं. ऐसे में इस फोटो को लेकर एक बार फिर चर्चा होने लगी है. 

वहीं सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने यह भी दावा कि पंड्या अपने भाई क्रुणाल पंड्या या अपनी मां से बात करे थे. 

हार्द‍िक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 20 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं 5 रन नाबाद भी बनाए. 

हार्द‍िक ने टी20 वर्ल्ड कप के ख‍िताबी मुकाबले में आख‍िरी ओवर किया, जहां जीत के ल‍िए अफ्रीकी टीम को 16 रनों की जरूरत थी, पर पंड्या ने महज 8 रन दिए. 

पंड्या मैच जीतने के बाद भावुक हो गए और रोने लगे, उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 144 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 48 का रहा. 

वहीं पंड्या ने इन 8 वर्ल्ड कप मैचों में 7.64 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते  हुए 11 विकेट  भी अपने नाम किए.