IPL मैच में 'बेबी मलिंगा' ने छुए धोनी के पैर? वायरल VIDEO की ये सच्चाई

28 Mar 2024

Credit: BCCI/IPL/Social Media/Getty

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2024 में शानदार शुरुआत की है और लगातार दो मैच जीत लिए हैं.

श्रीलंका तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना भी चेन्नई सुपर किंग्स का पार्ट हैं. पथिराना इंजरी के चलते पहला मैच नहीं खेल पाए थे, हालांकि उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में भाग लिया.

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ फैन्स दावा कर रहे हैं पथिराना इस वीडियो में धोनी के पैर छू रहे हैं.

हालांकि ऐसा नहीं है. दरअसल पथिराना अपना बॉलिंग-रनअप सेट करने के लिए व्हाइट मार्कर को हटा रहे है.

बाद में पथिराना उस मार्कर को फेंकते भी दिख रहे हैं. चूंकि धोनी पथिराना के काफी करीब खड़े थे, इसी चलते फैन्स के बीच ये कन्फ्यूजन पैदा हुई.

धोनी के खास 'बेबी मलिंगा' के नाम से फेमस मथीशा पथ‍िराना ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी की थी.

मथीशा पथ‍िराना ने आईपीएल 2023 में कुल 12 मैच खेलकर आठ की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट हासिल किए थे.

मथीशा पथिराना का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल श्रीलंका के दिग्गज लस‍िथ मलिंगा की तरह है.