WWE की पहलवान को पहचानना मुश्किल, 6 साल में बदलकर हुईं ऐसी

Aajtak.in/Sports

19  June 2023

Credit: WWE, Social Media

WWE (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में महिला पहलवान रिया रिप्ले से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है.  

इस पोस्ट में रिया के छह साल के अविश्वसनीय ट्रांसफॉरमेशन को दिखाया गया है.

WWE ने रिया के दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें एक फोटो 2017 का है, तब उन्होंने WWE में डेब्यू किया था.

वहीं दूसरा फोटो उनका अभी का है, इसमें उनका बॉडी ट्रांसफॉरमेशन साफ तौर पर झलक रहा है.

रिया रिप्ले वर्तमान समय में WWE की सबसे लोकप्रिय महिला पहलवानों में से एक हैं.

उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह कई पुरुष पहलवानों से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं.

'जजमेंट डे' के दिन वह अन्य पहलवान फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डोमिनिक मिस्टीरियो के संग विलेन कैरेक्टर के रूप में नजर आईं. 

रिया की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पुरुष पहलवानों को भी पलक झपकते ही उठा लेती हैं.

वह सोशल मीडिया पर भी खासा पॉपुलर हैं, उन्हें 26 लाख से अध‍िक लोग इंस्टाग्राम पर पर फॉलो करते हैं.