16 अप्रैल 2024
BCCI, Getty, Social Media
दिनेश कार्तिक इन दिनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन खेल रहे हैं.
स्टार विकेटकीपर कार्तिक ने आईपीएल में अपने बल्ले से धूम मचा दी है. वो अपनी टीम में बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभाते दिख रहे हैं.
कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. इस दौरान DK ने 5 चौके और 7 छक्के जड़े.
इससे पहले कार्तिक ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में 23 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी. तब रोहित शर्मा ने उनके मजे लिए थे.
रोहित ने बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक से कहा था- 'शाबाश डीके, वर्ल्ड कप खेलना है अभी...' इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था.
अब RCB के कोच एंडी फ्लॉवर ने भी कह दिया है कि कार्तिक वर्ल्ड कप के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं. वो टीम में जगह बना सकते हैं.
फ्लॉवर ने कहा- दिनेश कार्तिक भारत की वर्ल्ड कप टीम के लिए दावा ठोक रहे हैं और वह मैदान पर भी बेहतर होते जा रहे हैं.