18 APR 2024
Credit: JIO, IPL, BCCI, Getty
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के गेंदबाजी कोच और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन जॉन ब्रावो अपनी गायकी के लिए विख्यात हैं.
कुछ साल पहले आए उनके 'चैम्पियन सॉन्ग' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. यह खूब वायरल हुआ था.
वहीं ब्रावो ने धोनी के लिए करीब 3 साल पहले 'हेलिकॉप्टर 7' सॉन्ग भी रिलीज किया था.
अब ब्रावो यही सॉन्ग एक क्लब में गाते हुए दिखे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अन्य फैन्स थिरकते हुए दिखे.
आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी का जलवा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला था.
इस मैच में उन्होंने चार गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए. वहीं CSK की पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या को लगातार तीन छक्के जड़े.
धोनी ने IPL 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी.इसके बाद ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था.
पिछले सीजन एमएस धोनी ने बाएं घुटने में दर्द के बावजूद अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांचवीं बार IPL चैम्पियन बनाया था.
धोनी ने इस आईपीएल में कुल 6 मैच खेले हैं. जहां उनके बल्ले से 236 के स्ट्राइक रेट से 59 रन आए हैं. वहीं उन्होंने कुल 4 कैच भी पकड़े हैं.