रोहित शर्मा को है भूलने की आदत? महिला क्रिकेटर के सवाल पर हिटमैन ने दिया ये जवाब

1 FEB 2025

Credit: BCCI/X

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन 1 फरवरी (शनिवार) को मुंबई में किया. 

इस दौरान सचिन तेंदुलकर को 'कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

वहीं जसप्रीत बुमराह को 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

वू्मेन्स टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में 2023-24 की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार जीता.

इस कार्यक्रम में भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हुए. समारोह के दौरान स्मृति ने रोहित से पूछा कि उन्होंने हाल ही में कौन सा शौक अपनाया है, जिसके चलते साथी खिलाड़ी उनका मजाक उड़ाते हैं.

रोहित ने इस पर कहा, 'मुझे नहीं पता. वे मुझे भूलने के लिए चिढ़ाते हैं. जाहिर है यह कोई शौक नहीं है. वे मुझे इसी बात के लिए चिढ़ाते हैं कि मैं अपना बटुआ भूल जाता हूं, मैं अपना पासपोर्ट भूल जाता हूं जो कि बिल्कुल सच नहीं है.यह कुछ दशक पहले की बात है.'

इसी बीच हार्दिक पंड्या ने मजाकिया लहजे में कहा, 'वह (रोहित) सुनिश्चित करते हैं कि वह अपनी सीट के आसपास कुछ भूल न जाएं.'

तभी मंधाना ने रोहित से पूछा, 'सबसे बड़ी बात क्या है जो आप भूल गए? रोहित नेकहा, 'मैं ऐसा नहीं कह सकता. मेरा मतलब है, अगर यह लाइव आ रहा है तो मेरी पत्नी देख रही होगी. मैं इसे अपने तक ही सीमित रखूंगा.'

देखें वीडियो