अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, खुद कही ये बात, VIDEO VIRAL
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया.
वीडियो में अर्जुन, लखनऊ के लिए खेलने वाले मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ियों युद्धवीर सिंह और मोहसिन खान से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में लखनऊ के खिलाड़ी उनका हालचाल लेते हैं. इस पर अर्जुन कहते हैं- मुझे एक दिन पहले कुत्ते ने काट लिया. यह सुनकर लखनऊ टीम के खिलाड़ी हैरान रह जाते हैं.
अर्जुन को चोट उनके बॉलिंग आर्म में हैं, ऐसे में उनका लखनऊ के खिलाफ आज (16 मई) खेलना तय नहीं है.
क्योंकि पिछली बार जब अर्जुन तेंदुलकर पंजाब के खिलाफ खेलने उतरे थे तो उनकी खूब धुनाई हुई थी.
इसी वजह से अर्जुन ने सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, वह अन्य खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए नजर आए.
अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अब तक 4 मैच खेले हैं, इन मैचों में उन्होंने 9.5 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट मिले हैं.
'जूनियर तेंदुलकर' ने 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ पदार्पण किया था. पहले मैच में उन्होंने दो ओवरों में 17 रन दिए थे, हालांकि उनको कोई विकेट नहीं मिला.
अर्जुन ने दूसरा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना पहला विकेट लिया. मैच में 2.5 ओवर फेंके और 18 रन देकर 1 विकेट झटका था.