इस कुत्ते ने हद कर दी... मैदान में घुसा और बॉल मुंह में दबाकर मैच रोक दिया
By Aajtak
Photo/Vidoe: Social Media
मैदान में घुसकर फैन्स या किसी जानवर द्वारा किसी मैच को रोकने और प्रभावित करने के मामले आते रहते हैं
मगर इस बार एक अलग मामला सामने आया, जहां एक कुत्ते ने मैदान में घुसकर पूरे मैच को ही कैप्चर कर लिया.
यह मामला फुटबॉल मैच का है, जो चिली के क्यूरिको शहर में खेला गया. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है
दरअसल, चिली के घरेलू टूर्नामेंट प्रीमियर डिवीजन में Curicó Unido vs Palestino मैच खेला गया.
मैच के शुरुआत में ही 7वें मिनट के दौरान एक कुत्ता मैदान में घुस आया. इसके बाद वो सीधे बॉल पर लपक गया.
बॉल जब एक प्लेयर के पास थी, तभी कुत्ते ने उस खिलाड़ी के पैरों के पास मौजूद बॉल पर झपट्टा मारा और मुंह में दबा लिया.
इस कारण कुछ देर मैच रुका रहा. दूसरी बॉल मंगाई और फिर कुत्ते को एक प्लेयर ने गोदी में उठाकर बाहर छोड़ा.
ये भी देखें
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न
कोहली ने जीत के बाद शमी की मां के छुए पैर, दिल छू लेगा VIDEO