'यहां भी थाला फॉर द रीजन...', ट्रंप की जीत में धोनी का योगदान?  मीम्स VIRAL

6 NOV 2024

Credit: Getty, Social Media 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हरा दिया है. 

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. 

ट्रंप के राष्ट्रपत‍ि बनते ही एमएस धोनी के फैन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्व‍िटर) पर 'थाला फॉर ए रीजन' पोस्ट को वायरल कर दिया. 

हैशटैग 'यूएसएइलेक्शन 2024' के साथ फैन्स ने धोनी की तस्वीर शेयर की, धोनी के एक फैन ने तो ट्रंप की जीत पर माही की प्रतिष्ठित जर्सी नंबर 7 का कनेक्शन तक जोड़ दिया. 

इस फैन ने आज की तारीख यानी 6-11-2024 के सभी अंक 6+1+1+2+2+4=16, 1+6=7, को जोड़कर लिखा- थाला फॉर द रीजन 

इसमें पहली तस्वीर पिछले साल दोनों के बीच खेले गए गोल्फ मैच की है, दूसरी तस्वीर में ट्रंप को फोन पर बात करते हुए दिखाया गया है. उस तस्वीर पर ल‍िखा- हमने कर दिखाया, एमएस. 

एक फैन ने ट्रंप की तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा ट्रम्प अब सभी सात प्रमुख स्विंग राज्यों में आगे चल रहे हैं. 7 में से 7 स्विंग राज्यों में जीत. थाला फॉर द रीजन. 

थाला फॉर ए रीजन, एक ऐसा मुहावरा है जिसे एमएस धोनी के प्रशंसक उनकी जर्सी नंबर 7 को हर सकारात्मक घटना से जोड़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं. 

धोनी ने एक कार्यक्रम में कहा था- मुझे खुद इस ट्रेंड के बारे में पता नहीं था, मुझे इंस्टाग्राम के जरिए इसके बारे में पता चला, इसलिए मैं अपने फैन्स का आभारी हूं.

धोनी ने आगे कहा था कि मुझे सोशल मीडिया पर अपना बचाव करने की जरूरत नहीं है, मुझे कभी भी सोशल मीडिया या इंस्टाग्राम पर आकर कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. 

जब भी जरूरत होती है, मेरे फैन्स मेरे लिए ऐसा करते हैं, जब भी जरूरत होती है, वे मेरी तारीफ करते हैं.