साउथ अफ्रीका और राजस्थान रॉयल्स के स्टार क्रिकेटर डोनोवन फरेरा ने इतिहास रच दिया है.
25 साल के डोनोवन ने साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) लीग के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है.
डोनोवन फरेरा ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 18 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की.
डोनोवन ने 20 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनकी इस पारी के चलते जोबर्ग सुपर किंग्स ने प्रिटोरिया को 6 विकेट से हरा दिया.
इससे पहले SA20 में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड फाफ डु प्लेसिस, हेनरिक क्लासेन और विल जैक्स के नाम था. तीनों ही प्लेयर्स ने 19-19 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था.
50 लाख रुपए की कीमत में राजस्थान में शामिल किए गए डोनोवन को आईपीएल 2023 में कोई मैच खेलने को नहीं मिला था.
डोनोवन ने साउथ अफ्रीका के लिए दो टी20 मैच खेलकर 60 रन बनाए थे. भारत के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में वह टीम का पार्ट थे.