रिंकू की तरह इस ख‍िलाड़ी ने एक ही ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के

Aajtak.in/Sports

27 July 2023

Credit: Getty, Social Media

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल रहे डोनोवन फरेरा ने एक नया कारनामा कर दिखाया है. 

उन्होंने 25 जुलाई को जिम्बाब्वे एफ्रो टी10 टूर्नामेंट में हरारे हर‍िकेन्स की ओर से खेलते हुए केपटाउन सैम्प आर्मी के ख‍िलाफ ऐसा किया. 

25 साल के डोनोवन फरेरा ने करीम जानात के ओवर में 0,6,6,6,6,6 (30 रन) जड़ द‍िए. इस तरह मैच सुपर ओवर में गया, जहां हरारे ने जीत दर्ज की. 

50 लाख रुपए की कीमत में राजस्थान में शामिल किए गए डोनोवन को आईपीएल 2023 में कोई मैच खेलने को नहीं मिला था. 

डोनोवन दक्ष‍िण अफ्रीकी प्लेयर हैं. उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट ए और 37 टी20 मैच खेले हैं. 

डोनोवन ने यह कारनामा कर आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह के कारनामे की याद द‍िला दी. 

9 अप्रैल 2023 को रिंकू सिंह ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के यश दयाल के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ द‍िए थे .