7 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में जारी है.
Credit: Getty, AP, ICC, Social Media
मैच के पहले दिन (6 दिसंबर) को भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज पिंक बॉल टेस्ट के दौरान चर्चा में आ गए.
दरअसल, मैच के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद की स्पीड 181.6 किलोमीटर प्रतिघंटा दिखाई गई. यह नजारा 25वें ओवर में दिखाया गया.
उस समय क्रीज पर कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी मौजूद थे.
यह स्पीड जब एडिलेड ओवल में मौजूद क्रिकेट फैन्स और मैच देख रहे लोगों ने देखी सभी हैरान रह गए.
पूरा माजरा देख फैन्स के पैरों तले जमीन खिसकने जैसी सिचुएशन हो गई, हालांकि बाद में पता चला कि यह ब्रॉडकास्टर की ओर से तकनीकी गड़बड़ के कारण हुआ.
वैसे ऐसा हुआ कुछ साल 2020 में हुआ था. तब अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक मैच में मथीशा पथिराना की गेंद की स्पीड 175 किलोमीटर/घंटा से ज्यादा दिखाई गई थी.
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज तेलंगाना पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के तौर पर कार्यरत हैं. 11 अक्टूबर 2024 को उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी.
क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का नाम रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर के नाम है.
शोएब ने साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2003 के वर्ल्ड कप मैच में 100.23 मील प्रति घंटे (161.3 किमी / घंटा) की गति से गेंदबाजी की थी. जो अभी भी क्रिकेट इतिहास में दर्ज सबसे तेज गेंद है.
वहीं एडिलेड टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम पहली पारी में 180 रनों पर मिचेल स्टार्क के 6 विकेट के कारण ऑलआउट हो गई.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं.