ब्रावो ने लगाया गगनभेदी छक्का, खिलाड़ी-दर्शक रह गए हैरान, VIDEO

17 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: MLC

अमेरिका में इस समय मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में वॉशिंगटन फ्रीडम का सामना टेक्सास सुपर किंग्स से हुआ.

मुकाबले में सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने तबाही मचा दी. ब्रावो ने 39 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली.

ब्रावो ने एक समय 19 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए थे, लेकिन अगली 20 गेंदों पर उन्होंने 66 रन बना डाले.

ड्वेन ब्रावो ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए. पारी के 18वें ओवर में ब्रावो ने एनरिक नॉर्किया की गेंद पर 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया.

यह टूर्नामेंट का सबसे लंबा सिक्स रहा. 39 वर्षीय ब्रावो के इस गगनभेदी सिक्स को देखकर खिलाड़ी और दर्शक हैरान नजर आए. 

हालांकि ब्रावो की यह तूफानी पारी टीम के काम नाई आई और टेक्सास सुपर किंग्स को छह रनों से हार का सामना करना पड़ा.

वॉशिंगटन फ्रीडम ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 163 रन बनाए. जवाब में टेक्सास सुपर किंग्स सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी.