WWE में आते ही छाए 'द रॉक', भारतीय पहलवान को किया च‍ित, रोमन रेंस से होगी फाइट!

2 Jan 2024 

Credit: WWE

'द रॉक' ड्वेन जॉनसन की WWE Raw में धमाकेदार वापसी हुई है. फैन्स उनकी इस वापसी से काफी खुश दिखे. 

रॉक की वापसी के बाद इस बात के अंदेशा लगाया जा रहा है कि रोमन रेंस के साथ उनकी फाइट हो सकती है. 

बहरहाल, मंडे नाइट रॉ में 'द रॉक' ने इस फाइट में भारतीय पहलवान जिंदर महल की चित कर दिया. 

इसके बाद सैन डियागो में रॉक की इस कमबैक को देख फैन्स खूब खुश हुए. रॉक के फैन्स ने उनका खूब उत्साह बढ़ाया. 

'द मॉडर्न डे महाराजा' के नाम से फेमस भारतीय पहलवान जिंदर महल ने संयुक्त राज्य अमेरिका और उसकी राजनीति की आलोचना कर रहे थे, इस पर 'द रॉक' ने उन्हें रोक दिया था. 

रॉक ने जिंदर से कहा कि आज रात से और यहां से आप मॉडर्न डे महाराजा नहीं हैं. आप 'डे वन डौशबैग' हैं. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, रोमन रेंस बनाम ड्वेन द रॉक जॉनसन के बीच फाइट हो सकती है. रेंस के पास 1,000 दिनों से अधिक समय से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है. 

वहीं रॉक की एंट्री होने के बाद हंसने वाल इमोजी शेयर किया, माना जा रहा है कि यह इमोजी रॉक को चिढ़ाने के लिए है.