इस महिला क्रिकेटर का तोड़फोड़ वाला छक्का... कार का शीशा चकनाचूर

4 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने खूब तोड़फोड़ मचाई. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेंस (RCB Women) के लिए खेलते हुए एलिस पेरी ने यूपी वारियर्स पर धावा बोल दिया.

एलिस पेरी ने 37 गेंदों पर 58 रन जड़ दिए. अपनी इसी पारी के दौरान इस धाकड़ प्लेयर ने एक तोड़फोड़ वाला छक्का भी जड़ा.

एलिस पेरी ने मिडविकेट की ओर एक ऐसा लंबा छक्का जड़ा कि बॉल ग्राइंड में बाउंड्रीरोप के बाहर खड़ी कार के शीशे पर जाकर लगी.

बॉल लगने के बाद कार का शीशा चकनाचूर हो गई. अपनी पारी में एलिस पेरी की इस पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे.

इसी पारी में RCB कैप्टन स्मृति मंधाना ने भी यूपी के गेंदबाजों को जमकर धोया. उन्होंने 50 गेंद पर 80 रनों की आतिशी पारी खेली.

मंधाना ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बदौलत RCB टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 198 रन जड़ दिए थे.