07 March 2023 By: Aajtak Sports

WPL में छाया होली का खुमार, विदेशी प्लेयर्स ने भी मचाया गदर

Photo: Social Media and RCB.

इन दिनों मुंबई में महिला IPL यानी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन का रोमांच जारी है

Photo: Social Media and RCB.

WPL का पांचवां मुकाबला आज (7 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाना है

Photo: Social Media and RCB.

इसी बीच मंगलवार को ही लीग की लगभग सभी महिला खिलाड़ियों पर होली का खुमार छा गया है

Photo: Social Media and RCB.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना हों या ऑस्ट्रेलियाई ग्रेस हैरिस, सभी ने होली खेली.

Photo: Social Media and RCB.

यूपी वॉरियर्स की इंग्लिश तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने भी होली खेली, जिसकी फोटो भी शेयर की

Photo: Social Media and RCB.

महिला प्रीमियर लीग में खेली गई होली के कई फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं

Photo: Social Media and RCB.

ऑस्ट्रेलियाई स्टार एलिसे पैरी ने भी जमकर होली खेली और उनकी तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं

Photo: Social Media and RCB.

RCB ने भी एलिसे पैरी और अपनी कप्तान मंधाना समेत पूरी टीम के होली खेलते फोटोज शेयर किए

Photo: Social Media and RCB.

फोटोज देखकर आप भी समझ सकते हैं कि होली के खुमार से विदेशी प्लेयर भी नहीं बच सके.