एल्विश यादव की गेंदबाजी देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, जमकर उड़ा था मजाक

18 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

यूट्यूब के किंग कहे जाने वाले एल्विश यादव इन दिनों काफी चर्चा में छाए हुए हैं. दरअसल, उन्हें जेल की हवा खानी पड़ गई है.

कोर्ट ने एल्विश को सांपों का जहर बेचने के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. उन पर क्लब और पार्टियों में जहर सप्लाई करने का आरोप है.

यदि आरोप साबित होता है, तो एल्विश को 10 से 20 साल तक की सजा हो सकती है. बता दें कि एल्विश ने इसी महीने एक चैरिटी क्रिकेट टूर्नामेंट भी खेला था.

इसी महीने यानी मार्च के पहले हफ्ते में मुंबई के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) खेली गई.

इस लीग में क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार के अलावा कई फेमस सेलेब्रिटी भी मैदान में उतरे थे. इस दौरान एल्विश यादव का जमकर मजाक बना.

मास्टर्स इलेवन के लिए खेलते हुए एल्विश ने एक मैच के दौरान गेंदबाजी भी की थी, जिसे देखने के बाद उनका जमकर मजाक भी उड़ा था.

दरअसल, एल्विश ने एक ओवर में ढेर सारी नो-बॉल और वाइड बॉल की थीं. उनकी पहली बॉल पर मुनव्वर फारुकी ने छक्का भी जमाया था.

हालांकि एल्विश ने ही खिलाड़ी इलेवन के प्लेयर मुनव्वर को आउट भी किया था. आखिर में एल्विश की टीम ने 5 रन से मैच को जीत लिया था.