रनआउट होने पर आगबबूला हुआ अफगानी बल्लेबाज... की ये हरकत

15 OCT 2023

Credit: Getty/ICC

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड से हुआ.

दिल्ली में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज छाए रहे.

ओपनिंग करने आए गुरबाज ने 57 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे.

गुरबाज दुर्भाग्यपूर्ण रूप से डेविड विली के थ्रो पर रनआउट हो गए. रनआउट होने के बाद गुरबाज का फूट पड़ा.

गुरबाज ने बाउंड्री रोप के पास बल्ले को जमीन पर मारा. फिर डगआउट में रखे कुर्सी पर भी बल्ले से प्रहार किया.

इस हरकत के लिए आईसीसी की तरफ से गुरबाज पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

गुरबाज की शानदार पारी के चलते अफगानिस्तान ने 284 रनों का स्कोर खड़ा किया.