स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज में रचेंगे इतिहास, निशाने पर ये दो बड़े रिकॉर्ड्स!

Aajtak.in/Sports

14  June 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच बर्मिंघम में हो रहा है.

एशेज सीरीज में फैन्स की निगाहें कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर हैं, जो कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.

स्मिथ यदि दो शतक जड़ते हैं तो वह एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जैक हॉब्स को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.

स्मिथ ने अबतक एशेज में 11 शतक लगाए हैं. एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन (19) के नाम पर है.

अगर स्मिथ इस सीरीज में 593 रन बना लेते हैं तो सबसे ज्यादार रन बनाने के मामले में जैक हॉब्स को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ जाएंगे.

इंग्लैंड के जैक हॉब्स ने एशेज में कुल 41 मैच खेलकर 3636 रन बनाए थे, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे.

एशेज में सबसे ज्यादा रन डॉन ब्रेडमैन ने बनाए. ब्रेडमैन ने 37 मैचों में 89.78 के एवरेज से 5028 रन बनाए थे, जिसमें 19 शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे.

स्टीव स्मिथ ने अबतक 32 एशेज टेस्ट मैचों में 59.68 की औसत से 3044 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 15 अर्धशतक निकले.