श्रीलंकाई गेंदबाजों की आंधी में उड़े अंग्रेज, 24 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

26 OCT 2023

Credit: Getty Images

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मुकाबले में इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हुआ.

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवरों में सिर्फ 156 रनों पर ढेर हो गई.

देखा जाए तो इस मैदान पर वनडे इंटरनेशनल में किसी टीम का सबसे न्यूनतम ऑल-आउट स्कोर रहा.

इससे पहले साल 1999 के पेप्सी कप फाइनल में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 168 रनों पर सिमट गई थी. अब इंग्लैंड ने 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

यही नहीं फर्स्ट बैटिंग करते हुए इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ यह तीसरा सबसे कम स्कोर भी रहा.

मुकाबले में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 43 और जॉनी बेयरस्टो ने 30 रनों का योगदान दिया.

श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा को सबसे ज्यादा तीन सफलताएं हासिल हुईं. वहीं एंजेलो मैथ्यूज और कासुन राजिथा ने दो-दो विकेट चटकाए.