16 OCT 2024
Credit: GETTY,AP
महिला वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी है. इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम बाहर हो गई है.
इंग्लैंड की टीम ने अपनी आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना किया. इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला बहुत अहम था. अगर इंग्लिश टीम यह मैच जीत जाती तो सेमीफाइनल में पहुंच जाती.
दुबई में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकट खोकर 141 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट खोकर 18 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
ग्रुप स्टेज के 4 में से 3 मुकाबले जीतने के बाद भी इंग्लैंड की टीम ग्रुप B में तीसरे नंबर पर रही. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के मुकाबले नेट रन-रेट कम होने की वजह से इंग्लैंड को बाहर होना पड़ा.
अब इस हार के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट का एक वीडियो सामने आया है. हार के बाद कप्तान खुद को संभाल नहीं पाईं. वह रोते हुए नजर आईं.
कप्तान हीदर ने इस मैच में 13 गेंदों में 21 रन की पारी खेलकर चोट के कारण रिटायर्ड हट हुईं.
इंग्लैंड को हराने के बाद वेस्टइंडीज ग्रुप B में टॉप पर है और वह साउथ अफ्रीका के साथ महिला वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
महिला T20 WC 2024 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से दुबई में 17 अक्टूबर को खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज अपना सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अक्टूबर को शारजाह में खेलेगी. जबकि महिला वर्ल्ड कप का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.