वर्ल्ड कप में बवाल शुरू... इंग्लिश कप्तान ने इस भारतीय मैदान को कहा 'खराब'

9 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

भारत की मेजबानी में इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने अपना पहला मैच जीत लिया है.

भारतीय टीम को अपना दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मैच दिल्ली में होगा.

जबकि इंग्लैंड को अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 10 अक्टूबर को खेलना है. यह मैच धर्मशाला में होगा.

मगर इससे पहले ही इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने एक बड़ा बयान देकर वर्ल्ड कप के बीच बवाल खड़ा कर दिया है.

बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मैदान को खराब बताया है.

बटलर ने कहा कि उन्हें डाइव लगाते समय सावधानी रखने के लिए कहा है. उन्होंने कहा- मुझे आउटफील्ड को लेकर चिंता हो रही है.

बटलर बोले- मेरे हिसाब से यह (मैदान) खराब है. आप फील्डिंग या डाइव के वक्त सावधान रहने के बारे में सोचते हैं, तो टीम को नुकसान होता है.

बटलर बोले- आप डाइव लगाकर हर एक रन बचाना चाहते हैं. आउटफील्ड की सतह जैसी है, वो अच्छी बात नहीं है. हम इसे बहाना नहीं बनाएंगे. हम इसके अनुरूप ढल जाएंगे.