20 May 2024
Getty, PTI, BCCI, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में महेंद्र सिंह धोनी का सपना टूट गया है और वो पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं.
धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने हराकर प्लेऑफ से बाहर कर दिया है.
यह मैच 18 मई को बेंगलुरु में हुआ था. इस मुकाबले के बाद धोनी को बेहद निराश, दुखी और गुस्से में देखा गया.
माही ने मुकाबले के बाद RCB के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसकी वजह RCB का मैदान पर ही काफी देर तक जश्न मनाना रहा.
इसके कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें देखा गया है कि धोनी हाथ मिलाने के लिए लाइन में आगे रहते हैं, लेकिन तुरंत ही हाथ मिलाने से पहले लौट जाते हैं.
वीडियो...
अब इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी नाराजगी जताई और RCB के खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाई.
वॉन ने क्रिकबज से कहा- RCB खिलाड़ियों ने गलत किया. उन्हें सबसे पहले धोनी को सम्मान देना चाहिए था. पहले वो उनसे हाथ मिलाते फिर जितना मन करता जश्न मनाते.
वॉन बोले- उन्होंने धोनी को सम्मान देना का मौका खो दिया. क्या बतौर खिलाड़ी धोनी का आखिरी गेम था? यदि ऐसा था को RCB के खिलाड़ियों ने गलती थी.