'ऊंची दुकान फीका...', भारतीय द‍िग्गज ने इंग्लैंड टीम की उड़ाया मजाक

8 MAR 2024 

Credit: Getty, BCCI 

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच जारी है. भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त पर है. 

इंग्लैंड की टीम पहले दिन 218 रनों पर ऑलआउट हो गई. उसका पूरा बल्लेबाजी क्रम भरभरा गया. 

इंग्लैंड की बल्लेबाजी देख पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने जमकर ट्रोल किया और तंज कसा. 

आकाश चोपड़ा ने कहा- जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स कैसा परफॉरमेंस दे रहे हैं, उनको आत्ममंथन करने की जरूरत है. 

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- ये लोग बहादुरी भरे दावे करते हैं. लेक‍िन उनकी टीम ऊंची दुकान, फीका पकवान की तरह है.

वैसे इस टेस्ट में भारतीय टीम की स्थ‍ित‍ि मजबूत द‍िख रही है. भारत की ओर से इंग्लैंड की पहली पारी में कुलदीप यादव ने पांच विकेट हास‍िल किए. 

वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने भी चार व‍िकेट ल‍िए, एक व‍िकेट रवींद्र जडेजा को म‍िला. 

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन जैक क्राउली ने बनाए. वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो ने 26 रन बनाए.