IPL नीलामी में पहली बार उतरेगा ये 'बुजुर्ग' ख‍िलाड़ी, गेंदबाजी में उगलता है आग 

6 NOV 2024 

Credit: AP, AFP Reuters

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खुद को 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए रज‍िस्टर्ड करवाया है. 

42 साल के एंडरसन ने 2014 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे. पर, इस इस बार उन्होंने आईपीएल में उतरने का मन बनाया है. 

एंडरसन ने जुलाई 2024 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इंग्लैंड टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई. 

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इत‍िहास में 40 हजार से अध‍िक गेंदें फेंकने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन (44039) और शेन वॉर्न (40705) हैं, ये दोनों ही स्प‍िनर्स रहे. 

जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में केवल सच‍िन तेंदुलकर 200 टेस्ट से पीछे रहे. एंडरसन का लॉर्ड्स में खेला गया वेस्टइंडीज में टेस्ट उनका अंत‍िम टेस्ट रहा. एंडरसन के नाम 188 टेस्ट में 704 विकेट रहे. 

एंडरसन 600 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं, और मार्च 2024 में वे 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए. 

194 वनडे मैचों में एंडरसन ने 269 विकेट लिए, वहीं उनका टी20 इंटरनेशनल कर‍ियर 2007 में शुरू हुआ तो 2009 में उन्होंने आख‍िरी मैच खेला. 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 18 विकेट रहे.

इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 10 साल पहले 2014 में टी20 मैच खेला था. एंडरसन ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 9 जनवरी 2007 को ऑस्ट्रेल‍िया के  ख‍िलाफ खेला था. 

अब बात की जाए तो आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तो 24 और 25 नवंबर को इसका आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. 

आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए रज‍िस्टर्ड 1574 खिलाड़ियों की सूची सामने आई है. 

इस ल‍िस्ट से बेन स्टोक्स का नाम गायब है, वहीं ऋषभ पंत , केएल राहुल , श्रेयस अय्यर ने खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ल‍िस्ट किया है.

इस बार आईपीएल के म‍िनी ऑक्शन के लिए भी नियमों में बदलाव हुआ है. रज‍िस्टर्ड खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट को आईपीएल द्वारा फ्रेंचाइजी से इनपुट प्राप्त करने के बाद छांटा जाएगा.