तेज गेंदबाज अचानक बन गया ऑफ स्पिनर, खिलाड़ी-कोच सब हैरान

7 Sep 2024

Credit: Getty/ECB

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है.

मुकाबले में इंग्लैंड ने कप्तान ओली पोप के शतक (154) की बदौलत अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे.

अब खेल के दूसरे दिन (7 सितंबर) श्रीलंका की पहली पारी के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला.

पारी के सातवें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते दिखे.

उस ओवर में वोक्स ने दो गेंदें तेज गति से डालीं, लेकिन उसके बाद अंपायरों ने सूचित किया कि तेज गेंदबाजी करने के लिए रोशनी पर्याप्त नहीं है.

ऐसे में क्रिस वोक्स ने स्पिन गेंदबाजी शुरू की. यानी वोक्स ने उस ओवर में बाकी की चार गेंदें स्पिन डालीं. 

ये वाकया देखकर जो रूट हैरान रह गए. वही स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल का रिएक्शन भी देखने लायक था.

हालांकि रोशनी में सुधार होने पर वोक्स ने फिर से तेज गेंदबाजी शुरू कर दी. फिर उन्होंने कुसल मेंडिस को चलता किया.