धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, इस ख‍िलाड़ी की एंट्री

6 MAR 2024 

Credit: ECB, Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त पर है. 

इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान मैच से एक दिन पहले गुरुवार को किया. 

दरअसल, मैच में रांची में खेलने उतरी इंग्लैंड की प्लेइंग 11 से एक बदलाव किया गया.

दरअसल, इस मैच में एक बार फ‍िर से मार्क वुड की वापसी हुई है. वो ओली रॉबिन्सन की जगह टीम में खेलेंगे. 

इंग्लैंड की टीम ने दो स्प‍िनर्स शोएब बशीर, टॉम हार्टले होंगे. जो रूट तीसरे स्प‍िनर की भूम‍िका में होंगे. 

धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान),  बेन फोक्स, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर

धर्मशाला में 5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), 

देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.