स्पिनर ने तेज यॉर्कर से किया क्लीन बोल्ड, वेस्टइंडीज के कप्तान को होश उड़े, VIDEO

11 NOV 2024

Credit: Getty/Fancode

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया.

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड की जीत के हीरो कप्तान जोस बटलर रहे.

जोस बटलर ने 45 गेंदों पर 83 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए.

इंग्लैंड की ओर से ऑफ-स्पिनर डेन मूसली ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 29 रन देकर दो विकेट लिए.

मूसली ने तो एक बेहतरीन यॉर्कर पर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल को बोल्ड किया. एक स्पिनर द्वारा यॉर्कर फेंकना चौंकाने वाला रहा.

मूसली की वो गेंद 117 KMPH की स्पीड से आई. पॉवेल जब तक बल्ला नीचे लाने की कोशिश करते, गेंद स्टम्प पर लग चुकी थी.

मूसली के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये पहला विकेट रहा. मूसली ने बाद में रोमारियो शेफर्ड को भी चलता किया.

वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 158 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 14.5 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई. सीरीज का चौथा 14 नवंबर को सेंट लूसिया में खेला जाएगा.