BCCI के फैम‍िली वाले न‍ियम का अंग्रेज कप्तान ने उड़ाया 'मजाक', बोले- ये भारी सवाल

21 JAN 2025

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल में विदेशी दौरों को लेकर पर टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों और स्टाफ के ल‍िए 10 नियम लागू किए थे. 

Credit: AFP, PTI, Getty

इनमें फैम‍िली को विदेशी साथ साथ ले जाने को लेकर भी BCCI ने नई गाइडलाइंस जारी की. 

इसी बीच बीसीसीआई के इन नए न‍ियमों पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का भी र‍िएक्शन आया है. 

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोस बटलर ने कहा लंबे विदेश दौरों पर परिवार का साथ बहुत महत्वपूर्ण है और इससे प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता.

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिये हाल ही में दस प्वाइंट की एडवाइजरी जारी की है, जिसमें परिवार के साथ सीमित समय बिताने के प्रावधान पर बहस छिड़ी हुई है.

बटलर से जब भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले इस बारे में पूछा गया तो कहा- यह काफी भारी सवाल है.

उन्होंने कहा-यह अहम है. हम मॉडर्न वर्ल्ड में रह रहे हैं और टूर पर परिवार का साथ रहना बहुत अच्छा है.

उन्होंने कहा-आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी घर से बाहर काफी समय बिताते हैं. 

कोरोना के बाद इस पर काफी चर्चा भी हुई है. मुझे नहीं लगता कि परिवार के साथ रहने से खेल पर बहुत फर्क पड़ता है. बटलर ने कहा कि परिवार की मौजूदगी से पेशेवर प्रतिबद्धताओं में दखल नहीं पड़ता है. 

उन्होंने कहा- सब संभाला जा सकता है. निजी तौर पर मेरा मानना है कि घर से दूर रहने का बोझ परिवार के साथ रहकर हल्का किया जा सकता है और यह काफी महत्वपूर्ण है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता में हो रही है. उसी से पहले बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा पहले ही BCCI के ताजा न‍ियमों पर आशंका व्यक्त कर चुके हैं. 

बीसीसीआई ने कहा है कि परिवार के साथ समय बिताने के नियम में किसी भी तरह की छूट के लिए हेड कोच गौतम गंभीर की पूर्व अनुमति लेनी होगी.