बीच सीरीज में भारत से लौटेगी पूरी इंग्लैंड टीम... जानिए क्या है ये मामला

05 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया, जो साढ़े 3 दिन में ही खत्म हो गया.

इस मुकाबले को सोमवार (5 फरवरी) को भारतीय टीम ने 106 रनों से जीत दर्ज की. 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मुकाबला राजकोट में होना है.

मगर इस मैच से पहले और दूसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड टीम अब भारत छोड़ने जा रही है. पूरी इंग्लिश टीम अब UAE के लिए उड़ान भरेगी.

यह बात इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कही है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम अब प्रैक्टिस कैम्प के लिए UAE के लिए उड़ान भरेगी.

स्टोक्स ने कहा कि टीम के कुछ खिलाड़ी बीमार हैं. सभी में एक जैसे लक्षण दिख रहे हैं. बेन फॉक्स, ऑली पोप और टॉम हार्टले पूरी तरह से फिट नहीं थे.

स्टोक्स ने बताया कि तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. इसके लिए इंग्लैंड टीम 12 या 13 फरवरी को ही राजकोट पहुंच जाएगी.

बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज से पहले भी अपना प्रैक्टिस कैम्प UAE में ही लगाया था. ऐसे में अब दोबारा टीम यूएई पहुंचकर कैम्प जॉइन करेगी.