9 Sep 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी. हालांकि इंग्लैंज ने यह सीरीज 2-1 से जीत ली.
तीसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने वो कर दिखाया है, जो अब तक भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम भी नहीं कर सकी हैं.
दरअसल, इंग्लैंड ने 219 रनों का टारगेट दिया था, जिसे श्रीलंका ने 2 विकेट गंवाकर चेज किया. इस तरह वो इंग्लैंड में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली एशियाई टीम बन गई है.
इस तरह इंग्लैंड में 200 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज करने के मामले में भी श्रीलंका एशिया की पहली टीम बन गई है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 2010 के हेडिंग्ले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रनों का टारगेट चेज किया था.
जबकि 173 रनों का टारगेट चेज कर भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है. उन्होंने यह उपलब्धि 1971 में द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की थी.