महिला क्रिकेटर ने दोहरा शतक जड़कर मचाई सनसनी, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड

Aajtak.in/Sports

25  June 2023

Credit: Getty, Social Media

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एशेज सीरीज का इकलौता टेस्ट मैच नॉटिंघम में हुआ है.

इस मुकाबले में इंग्लिश बैटर टैमी ब्यूमोंट ने दोहरा शतक जड़ दिया. ब्यूमोंट ने 331 गेंदों का सामना करते हुए 208 रन बनाए, जिसमें 27 चौके शामिल रहे.

ब्यूमोंट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

ब्यूमोंट से पहले इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड एलिजाबेथ स्नोबॉल के नाम था, जिन्होंने साल 1935 में न्यजीलैंड के खिलाफ 189 रनों की पारी खेली.

ब्यूमोंट टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली आठवीं महिला क्रिकेटर हैं. ब्यूमोंट से पहले ऑस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ी दोहरा शतक जड़ चुकी हैं.

वहीं भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की एक-एक महिला खिलाड़ी इस एलीट लिस्ट में शामिल हैं.

महिला क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान की किरण बलूच के नाम पर है. इसके बाद भारत की मिताली राज (214) और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर एलिसा पेरी (213*) का नंबर आता है.

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 473 रनों का स्कोर किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 463 रनों सिमट गई. फिर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में 82/0 रन बना लिए.