इंग्लिश फुटबॉल टीम के मिडफील्डर डेले एली ने बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है.
डेली एली ने कमेंटेटर गैरी नेविल के पॉडकास्ट पर कहा कि जब वह छोटे थे तो उनका यौन शोषण हुआ था.
डेले एली ने कहा, 'छह साल की उम्र में मेरी मां के दोस्त ने मेरा यौन शोषण किया. मेरी मां शराबी थी. मुझे अनुशासन सीखने के लिए अफ्रीका भेजा गया और फिर वापस लौटा दिया गया.'
एली कहते हैं, 'सात साल की उम्र में मैंने स्मोक करना शुरू कर दिया. फिर आठ साल की उम्र में मैंने ड्रग्स की डीलिंग भी शुरू कर दी. 11 की उम्र में मुझे एक आदमी ने पुल से लटका दिया था.'
अली की मां इंग्लिश और पिता नाइजीरियाई मूल के थे. एली के जन्म के एक हफ्ते के बाद उनके पिता नाइजीरिया लौट गए थे.
12 साल की उम्र में एली को एलन और सैली हिकफोर्ड नाम के दंपत्ति ने गोद लिया. एली ने इंग्लैंड की सीनियर टीम के लिए 37 मैच खेलकर तीन गोल किए हैं.
डेले एली को क्लब लेवल पर सबसे ज्यादा कामयाबी टॉटनहैम हॉटस्पर के लिए मिली, जिनके लिए उन्होंने 181 मैच खेलकर 51 गोल दागे.
27 साल के डेले एली फिलहाल इंग्लिश क्लब एवर्टन के लिए फुटबॉल खेलते हैं. एली मिल्टन कीन्स डॉन्स और बेसिकटास के लिए भी फुटबॉल खेल चुके हैं.