एडिलेड के बार में तारा को दिल दे बैठे थे इयोन मॉर्गन
इंग्लिश प्लेयर इयोन मॉर्गन ने रिटायरमेंट ले लिया था.
मॉर्गन ने इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताया था.
इयोन मॉर्गन की वाइफ का नाम तारा रिजवे है.
तारा और मॉर्गन की पहली मुलाकात बार में हुई थी.
मॉर्गन ने तारा को काफी सालों तक डेट किया था.
फिर 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
दोनों की शादी ऐतिहासिक बैबिंग्टन हाउस में हुई थी.
तारा एक फैशन कंपनी में मार्केटिंग कॉर्डिनेटर हैं.