मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Credit: natalieevamarie instagram 8th November 2021

WWE से हुई सुपरस्टार रेसलर की विदाई!

WWE ने हाल ही में अपने कई स्टार्स को कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ किया है. इन्हीं में एक नाम ईवा मैरी का भी शामिल है. 

ईवा WWE में वापसी के सिर्फ 6 महीने बाद ही रिलीज़ हो गई हैं. ऐसे में अब उनके फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. 

ईवा ने पहले भी WWE छोड़कर मॉडलिंग-एक्टिंग की राह पकड़ी थी, लेकिन 2021 में ही उन्होंने रिंग में वापसी की थी. 

माना जा रहा है कि ईवा ने अब एक बार फिर एक्टिंग पर फोकस करने के लिए ये फैसला लिया है.

ईवा मैरी आखिरी बार 27 सितंबर को WWE RAW में नजर आई थीं. 

जब ईवा ने WWE में वापसी की, तब उनकी रेसलर डाउड्रॉप के साथ टीम बनी. 

हालांकि, डाउड्रॉप और ईवा एक दूसरे के खिलाफ भी लड़ चुके हैं. 

डाउड्रॉप और ईवा के निजी जिंदगी में अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं.

मॉडलिंग में कमाल कर चुकीं ईवा ने WWE में डिवाज डिविजन के जरिए एंट्री मारी थी. 

बाद में ईवा मेन रिंग तक भी पहुंचीं, लेकिन बीच में फिर उन्होंने छोड़ा. 

अब जब उनकी कुछ दिन पहले ही वापसी हुई, तब वह एक बार फिर रिंग से बाहर हैं. 

इवा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद एक्टिव हैं. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

ईवा रिंग के फोटोज और वीडियो के अलावा अपने फैशन शूट की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.

ईवा ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें भी साझा की हैं. 

ईवा ने फिल्म की शूटिंग के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं.

ईवा की कई तस्वीरें WWE से रिलीज़ के बाद की हैं. 

ईवा के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

ईवा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिकिनी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...