रोहित-कोहली के 'गुरुजी' बोले, टी-20 से दोनों को 'बाहर' करो, लेकिन...
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media/AFP/AP
टीम इंडिया के पूर्व कोच और वर्तमान में आईपीएल में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री का एक बड़ा बयान सामने आया है.
रवि शास्त्री ने कहा कि टी-20 में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए. शास्त्री ये बातें ESPNcricinfo's Runorder show में बोल रहे थे.
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि दोनों को (विराट कोहली- रोहित शर्मा) वनडे और टेस्ट मैचों के लिए रखना चाहिए.
ईएसपीएन के शो में जब शास्त्री से पूछा गया कि अगर विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल टी-20 क्रिकेट खेलना चाहें तो?
इस पर रवि शास्त्री बोले- 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप एक साल दूर है, ऐसे में सेलेक्शन का क्राइटेरिया प्लेयर का 'वर्तमान फॉर्म' होना चाहिए.
रवि शास्त्री ने इससे पहले हार्दिक पंड्या को फुलटाइम टी-20 कैप्टन बनाने की वकालत की थी.
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न
भारत की खिताबी जीत के बाद बच्चों की तरह उछलने लगे गावस्कर, VIDEO