29 Jan 2025
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार वो अपने घटे हुए वजन के कारण चर्चाओं में हैं.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर अपने 2 फोटो शेयर किए हैं, जिसमें से एक में घटे हुए वजन के साथ उनका नया लुक दिखाई दे रहा है.
सिद्धू ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने पिछले 5 महीनों में अपना 33 किलोग्राम वजन घटाया है. इसे बताने के लिए उन्होंने पहले और अब की 2 फोटोज शेयर कीं.
सिद्धू ने लिखा- पहले और बाद में... अगस्त के बाद से 5 महीने से भी कम समय में 33 किलोग्राम वजन कम किया है.
उन्होंने लिखा- यह सब इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प, प्रक्रिया, प्राणायाम द्वारा अनुशासित डाइट, वजन ट्रेनिंग और लंबी सैर से संभव हुआ. असंभव कुछ भी नहीं है दोस्तों, पहला सुख निरोगी काया.
बता दें कि सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें 42.13 की औसत से 3202 रन बनाए. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 9 शतक और 15 अर्धशतक जड़े.
नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 136 वनडे मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक के साथ 4413 रन बनाए हैं.