15 June 2024
Credit: Getty, ICC, PTI, ACB
अजय जडेजा ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान टीम के मेंटर की भूमिका निभाई थी.
इसका असर भी दिखाई दिया था, ODI वर्ल्ड कप में अफगानी टीम को मेमना माना जा रहा था, लेकिन उसने कई उलटफेर किए.
जडेजा की भूमिका पर अब ACB (अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के सीईओ नसीब खान ने एक बड़ा बयान दिया है.
नसीब खान ने शुक्रवार (15 जून) को खुलासा किया कि पूर्व भारतीय स्टार ने अपनी सेवाओं के लिए कोई पेमेंट नहीं लिया.
खान ने कहा कि ACB ने जडेजा को कई बार फीस देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हर बार उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
एरियाना न्यूज से बात करते हुए खान ने कहा, 'हमने कई बार जोर दिया लेकिन जडेजा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी सेवाओं के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई भी पैसा लेने से इनकार कर दिया.'
जडेजा का कहना था, 'अगर आप अच्छा खेलते हो, तो मेरे लिए वही मेरा इनाम और पैसा होगा.' जडेजा को भारत में टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले मेंटर के तौर पर अफगानी टीम में शामिल किया गया था.
53 साल के पूर्व स्टार ऑलराउंडर अजय जडेजा ने 13 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. जबकि कुल 196 मैच खेले. जिसमें तीन वर्ल्ड कप शामिल हैं.
अजय के नाम 6 शतक और 30 फिफ्टी हैं. उन्होंने 37.47 के औसत से 5359 रन बनाए. उन्होंने 15 टेस्ट में 576 रन बनाए.अजय ने मीडियम पेस बॉलिंग करते हुए वनडे में 20 विकेट भी लिए हैं.