शर्मनाक हार के बाद खुश हुआ कप्तान, फैन्स कर रहे ट्रोल

17 SEP 2024

Credit: ESPN

मैच हार कर खुश हुआ कप्तान..ये सुनकर अजीब लग रहा हैं, लेकिन यह पाकिस्तान में मुमकिन है. आये दिन पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने अजीबों गरीब हरकतों से चर्चा में बने रहते है. चाहे वह खराब फील्डिंग हो या अपनी बेतूकी बयानबाजी

मैच हारने के बाद पाकिस्तान के सीनियर प्लेयर और  पाकिस्तान के लोकल टूर्नामेंट चैम्पियंस वनडे कप 2024 में स्टैलियंस टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने ऐसा कहा जिसको सुनकर विश्वास करना मुश्किल है.

अक्सर मैच  हारने के बाद कप्तान दुख जाहिर करते है. या आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने को कहते है. लेकिन पाकिस्तान में ये उलटा हो गया.

फिलहाल पाकिस्तान में एक लोकल टूर्नामेंट चैम्पियंस वनडे कप 2024 चल रहा है. इसके चौथे मैच में हारिस की कप्तानी वाली स्टैलियंस टीम का सामना मोहम्मद रिजवान की मार्खोस टीम से हुआ.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान की मार्खोस ने 231 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. जवाब में स्टैलियंस टीम सिर्फ 105 रन ही बना पाई और यह मुकाबला 126 रनों से गंवा दिया.

मैच के बाद कप्तान हारिस ने कुछ ऐसा कह दिया जिसको सुनकर सबके होश उड़ गए. हारिस का यह बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है.

हारिस ने कहा, 'कोई गलती नहीं हुई (मैच में). हम जो चाह रहे थे वही हुआ. हम टीम की स्ट्रेंथ चेक कर रहे थे. क्योंकि जब पहले दिन हमने टॉस जीता तो हमने पहले बैटिंग की.'

'आज हमने चाहा था कि हम चेज करते हैं ताकि टूर्नामेंट से पहले हमें अपनी स्ट्रेंथ का पता चल सके और वही हुआ. मुझे खुशी है कि हम हार गए.'

कप्तान होने के बावजूद मोहम्मद हारिस का यह बयान ज्यादातर क्रिकेट फैन्स को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पूर्व खिलाड़ी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.