'भारत को कहीं भी हरा सकते हैं', पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा बयान

20 जुलाई 2023

Getty, social media 

ACC ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 का शेड्यूल घोषित कर दिया है.

एशिया कप इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होगा. जिसके तहत पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे.

जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. ये बात पाकिस्तान को काफी नागवार गुजरी है.

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में होगा. भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने एशिया कप की ट्रॉफी के अनावरण प्रोग्राम में एक बड़ा बयान दिया.

वकार ने कहा- हमारे टाइम में हम बड़े टूर्नामेंट में भारत से जीत नहीं सके, मगर इस बार एक बात अच्छी है.

वकार बोले- मौजूदा खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ कुछ अच्छे मैच जीते हैं. हमारी टीम में काफी अच्छे प्लेयर हैं.

वकार ने कहा- इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैच कहां है. यदि हम द ओवल में उन्हें हरा सकते हैं, तो कहीं भी हरा सकते हैं.

वकार पाकिस्तानी टीम के लिए कहा- अपनी टीम में काफी टैलेंट है. मैदान में उतरो और टाइगर की तरह खेलो.