'खुदा का खौफ करो, पैसे कमाने का शौक है तो...', आगबबूला हुआ ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

29 Aug 2024

Getty, AP, PTI, AFP, Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिस कारण उनकी आलोचना हो रही है.

बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हार मिली. इस मैच में भी बाबर रन बनाने के लिए जूझते दिखे.

इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने बाबर का सपोर्ट किया और आलोचकों को करारा जवाब दिया.

तनवीर ने बाबर का सपोर्ट करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी-खरी सुनाई.

तनवीर ने अपने X पोस्ट में लिखा- सोशल मीडिया पर देख कर ऐसा लगता है जैसे पाकिस्तान क्रिकेट सिर्फ बाबर ने ही खराब की है.

उन्होंने लिखा- बोर्ड का तो कोई कसूर नहीं है. कुछ खुदा का खौफ करो, अगर पैसे कमाने का शौक है तो कुछ बाबर की तारीफ भी करें ना की सिर्फ बुराई.