'तू ही पनौती है', भारतीय टीम पर पोस्ट कर फंसे पूर्व पाकिस्तानी पीएम! हुए ट्रोल

3 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (2 सितंबर) को महामुकाबला खेला गया.

मगर पल्लेकेल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया.

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. पर टीम ने 266 रन बना दिए थे.

ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए. 

पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 4 विकेट लिए थे. उन्होंने कोहली-रोहित को शिकार बनाया था.

इस पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की.

शरीफ ने लिखा, 'वे (भारतीय प्लेयर) उसे (शाहीन) खेल नहीं सकते.' शरीफ अपनी इसी पोस्ट पर जमकर ट्रोल भी हुए.

एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा- तू ही पनौती है. दूसरे पाकिस्तानी यूजर ने लिखा- तुस्सी मुल्क दी फिकर करो.