9 अप्रैल 2024
Credit: Getty & Social Media
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में बीते दिनों संन्यास से वापसी करने वाले इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को भी मौका मिला है.
यूएई में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले उस्मान खान को भी टीम में जगह मिली है. ऐसे में यह उनके लिए बहुत बड़ा मौका है.
इसी साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. ऐसे में सभी के पास अपनी जगह बनाने का मौका है.
दोबारा कप्तान बने बाबर के सामने इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पुख्ता करने पर है.
उस्मान के अलावा पाकिस्तान टीम में दूसरा नया चेहरा इरफान खान हैं. दोनों ने पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसका उन्हें इनाम मिला.
बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 18 से 27 अप्रैल के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाएगी.