सौरव गांगुली हुए आगबबूला... अपमान करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

18 Sep 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने खिलाफ अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के चलते आगबबूला हो गया हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने इस मामले में एक यूट्यूबर के खिलाफ कोलकाता साइबर सेल को शिकायत दी है.

गांगुली की सेक्रेटरी तानिया भट्टाचार्य ने यह शिकायत दी है. उन्होंने उस यूट्यूबर का नाम और उसके द्वारा बनाया गया वीडियो भी शिकायत में बताया है.

उन्होंने साइबरबुलिंग और मानहानि की शिकायत दर्ज कराते हुए साइबर सेल पुलिस से उस यूट्यूबर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी मांग की है.

उन्होंने शिकायत में कहा कि वो यूट्यूबर अपने वीडियो में गांगुली को निशाना बनाता है. उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग करता है.

गांगुली ने भारतीय टीम के लिए 113 टेस्ट में 7212 रन और 311 वनडे मैचों में 11363 रन बनाए हैं. उन्होंने 59 IPL मैचों की 20 पारियों में 363 रन बनाए.