26 JAN 2025
Credit: PTI/X/Getty
रणजी ट्रॉफी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में जम्मू-कश्मीर की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की.
ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी भाग लिया.
ऐसे में फैन्स का उत्साह चरम पर था. खेल के तीसरे दिन तो एक फैन रोहित शर्मा से मिलने के लिए सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान में घुस आया.
वो फैन तेजी से रोहित शर्मा के पास पहुंचा. रोहित ने फैन की पीठ थपथपाई. हालांकि तब तक सिक्योरिटी गार्ड्स उस फैन के पास पहुंच गए थे और उन्होंने उसे पकड़ लिया.
देखें वीडियो
रोहित शर्मा मुंबई की ओर से लगभग 9 साल और 3 महीने बाद रणजी मुकाबला खेलने उतरे. हालांकि रोहित दोनों ही पारियों में नाकाम रहे.
रोहित शर्मा दूसरी पारी में तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक की गेंद पर आबिद मुश्ताक के हाथों लपके गए. रोहित ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
इससे पहले रोहित शर्मा पहली इनिंग्स में तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर की गेंद पर विपक्षी कप्तान पारस डोगरा के हाथों लपके गए थे. रोहित ने 19 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से तीन रन निकले.